बागेश्वर: किसानों को प्रोत्साहन देने की बात तमाम मंचों पर होती है। युवाओं से पहाड़ पर खेती करने का आह्वान किया जाता है, कि वे नई तकनीक से खेती करें। लेकिन पहाड़ पर खेती करने पर प्रमुख समस्या जंगली जानवरों से किसान परेशान हैं। इन दिनों जंगली सुअर गडेरी, हल्दी और अदरक की फसल को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ब्लॉक के धारी, डोबा, सात, रतबे, स्यूनी, जौलकांडे आदि गांवों को खेती के लिए जानी जाती थी, परंतु बंदरों का आतंक बढ़ा तो इन गांवों में सब्जी उत्पादन एक तरह से समाप्त हो गया। किसानों ने सब्जी उत्पादन करने के बजाए खेतों को बंजर रखना शुरू कर दिया है। साथ ही जिसने खेती की भी हो तो बंदर और सुअर और आवारा पशु उनकी फसल को नष्ट कर रहे हैं। कुछ किसानों ने बंदरों के नुकसान नहीं पहुंचाने वाले उत्पाद हल्दी, अदरक और गडेरी की खेती करना प्रारंभ किया, परंतु इन फसलों पर सुअरों का आतंक है।