Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 4 Feb 2022 3:56 pm IST


आप नेता ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर उठाए सवाल


आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी प्रवीण कुमार ने कांग्रेस के घोषणापत्र को महज आप की योजनाओं का कॉपी बताते हुए इसे उत्तराखंड के साथ भद्दा मजाक बताया है। स्थानीय होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में 10 वर्ष कांग्रेस का राज रहा है। खुद कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा था कि 1 साल में 1 लाख रोजगार संभव नहीं है, तो कांग्रेस 4 लाख रोजगार कैसे पैदा करेगी। उन्होंने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां पर बेरोजगारी चरम पर क्यों है। आप सरकार आने पर 6 माह के भीतर 1 लाख युवाओं को नौकरी और 5 हजार मासिक गुजारा भत्ता देंगी। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपने घोषणापत्र में किये सभी वादों को पूरा करके दिखाया है।