Read in App


• Tue, 6 Apr 2021 12:11 pm IST


सोमवार को बैंक और एटीएम में लगी भीड़


बागेश्वर-सोमवार को बैंकों में ग्राहकों की खासी भीड़ लगी रही। लोगों ने दूर-दराज से आकर बैंक संबंधी काम निपटाए। बैंकों के एटीएम में भी लोगों की लाइन लगी रही।बैंकों में एक अप्रैल को कामकाज नहीं हुआ। दो अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद थे। रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को बैंक खुले तो बैंकों में ग्राहकों की भारी भीड़ लगी रही। दिनभर बैंकों में उपभोक्ताओं का आना-जाना लगा रहा। एसबीआई शाखा में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली। सुबह से लोग बैंक के बाहर लाइन लगाकर खड़ दिखे। इसके अलावा पीएनबी, इलाहाबाद बैंक, एचडीएफसी, कैनरा आदि बैंकों में भी उपभोक्ताओं की भीड़ देखने को मिली। बैंकों के एटीएम में भी रकम निकालने के लिए भी लंबी कतारें लगी थीं। कई एटीएम में आधे दिन के बाद कैश खत्म हो गया, जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।