Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 11 Nov 2021 5:08 pm IST

अपराध

युवाओं से यूं रुपए ठगता था गिरोह, रुड़की से किया गिरफ्तार


देहरादून:  उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने युवकों से भर्ती परीक्षा में पेपर करवाने और नौकरी दिलवाने के नाम से रुपये ठगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को रुड़की से गिरफ्तार किया है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ ने सुधीर पुत्र रघुनाथ निवासी सैनपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर, डेविड कुमार पुत्र साधू राम निवासी बाकरपूर थाना लक्सर हरिद्वार और मंजीत सिंह पुत्र मेघ सिंह नि इब्राहिमपुर थाना पथरी हरिद्वार को सिविल लाइन रुड़की थाना क्षेत्र हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। जांच में आरोपितों की ओर से किसी परीक्षार्थी को परीक्षा कराने की और पेपर उपलब्ध कराने की ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है। इनका कार्य केवल परीक्षार्थियों से संपर्क कर उन्हे झांसे में लेकर उनसे पैसे लेना था। इसके अलावा यह गैंग फर्जी अपाइंटमेंट लेटर तैयार कर लोग को नौकरी दिलवाने के नाम के रुपये ले लेते थे।