Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Jul 2023 2:51 pm IST


उत्तराखंड में आफत बन कर बरस रही बारिश , हर तरफ तबाही के मंजर


देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज तल्ख है. भारी बारिश से लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं. कमोवेश प्रदेश में एक जैसे हालात बने हुए हैं. जहां पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार भूस्खलन और मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं भारी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है. वहीं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नंदप्रयाग और पुरसारी के पास पहाड़ी से मलबा आने से बाधित हो गया है. श्रीनगर की बात की जाए तो ,  ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल में भारी बारिश से उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन पूरी तरह जमींदोज हो गया.वहीं भवन से सटे स्कूल का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. उधर टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के नेलचामी पट्टी के सुमार्थ गांव के पास पहाड़ी से भूस्खलन होने के चलते एक मकान मलबे की चपेट में आ गया.वहीं मलबे की चपेट में आने से एक बुजुर्ग घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों की मदद से मलबे से बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. यही नही हल्द्वानी के कुमाऊं मंडल में भी लगातार बारिश से आपदा जैसे हालात बने हैं. बारिश से खासा नुकसान सड़कों को हो रहा है. मूसलाधार बारिश के चलते कई सड़कों में गड्ढे बन गए हैं, जिनमें जलभराव हो रहा है. दूसरी तरफ रामनगर में सरकारी नाले पर अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. ग्राम भल्लापुर क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने नाले से अतिक्रमण हटाने की मांग की.