Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 16 May 2022 11:34 am IST


केदारनाथ धाम के लिए यात्रियों की संख्या निर्धारित, एक दिन में 13000 श्रद्धालु ही करेंगे दर्शन


रुद्रप्रयाग: अब, सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम एक दिन में 13000 श्रद्धालु ही भेजे जाएंगे। पंजीकरण के तहत जिला प्रशासन व पुलिस ने यात्रियों की संख्या निर्धारित कर दी है। इस व्यवस्था से श्रद्धालु धाम में बाबा केदार के दर्शन अच्छे से कर सकेंगे। साथ ही उन्हें रात्रि प्रवास और अन्य सुविधाओं के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा। केदारनाथ यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रशासन व पुलिस द्वारा हरसंभव प्रयास के बाद भी कई प्रकार की दिक्कतें सामाने आ रही हैं, जिसे देखते हुए अब केदारनाथ जाने वाले यात्रियों की संख्या निर्धारित कर दी है। अधिकारियों के अनुसार पंजीकरण के तहत एक दिन में 13000 श्रद्धालुओं को ही दर्शनों के लिए केदारनाथ भेजा जाएगा।इधर, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं ने  अनिवार्य रूप से अपना पंजीकरण कराने की अपील की है। कहा है कि बाबा केदार के कपाट छह माह तक खुले रहते हैं, इसलिए यात्री अपनी सुविधा और समय के हिसाब से पहुंचे, जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।