Read in App


• Fri, 24 Nov 2023 3:11 pm IST


श्रीनगर : खड़ा दीया अनुष्ठान को लेकर छात्राओं ने किया विरोध , मंदिर समिति को पत्र लिखने की तैयारी


श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर के प्रसिद्ध कमलेश्वर मंदिर में आयोजित होने वाले खड़ा दीया अनुष्ठान में लिए 5 हजार 200 रुपए शुल्क लेने पर छात्र संगठन ने आपत्ति जताई है. इस संबंध में छात्रों ने उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा से शिकायत कर शुल्क की राशि में कमी लाने की मांग की है. छात्रों का कहना है कि इतनी धनराशि देना हर किसी व्यक्ति के बस की नहीं है. खड़ा दीया अनुष्ठान में गरीब और मध्यम वर्ग के लोग भी हिस्सा लेते हैं, इस शुल्क से उनकी आर्थिकी पर प्रभाव पड़ेगा.गढवाल विवि के छात्र संघ के पदाधिकारी रूपेश नेगी ने कहा कि 5 हजार 200 रुपए की धनराशि का व्यय करना हर किसी के बस की बात नहीं है. मंदिर समिति को शुल्क में कमी लानी चाहिए, उतना ही नहीं मंदिर समिति उतना ही शुल्क रखें, जिसे हर कोई वहन कर सके. छात्र संघ अध्यक्ष अनमोल भंडारी ने कहा कि शुल्क में कमी लाने के संबंध में उनके द्वारा उपजिलाधिकारी श्रीनगर को ज्ञापन भी दिया गया है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे इस संबंध में मंदिर समिति से बात करेंगी.वहीं इस पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा का कहना है कि वे मंदिर समिति को पत्र लिख कर शुल्क में कमी करने के लिए कहेंगी. साथ मे मंदिर समिति से बात भी करेंगी.