Read in App


• Tue, 6 Apr 2021 12:11 pm IST


कोरोना से उभरने के बाद , मुख्यमंत्री तीरथ ने सुनी लोगो की समस्याएं


राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है । रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मुख्यमंत्री ने बीजापुर हाउस में लोगों से मुलाकात की । इसके  साथ ही  सभी की समस्याओं को भी सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता सर्वोपरि है, लोगो की समस्याओं को दूर करना सरकार का दायित्व है। कोशिश की जा रही है कि लोगो की शिकायतों और समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही हो जाए। वर्चुअल रात्रि चौपाल इसी क्रम में आयोजित की जा रही हैं। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि लोगों को अपने काम के लिए अनावश्यक चक्कर न काटने पङें। जनता और प्रशासन के बीच संवाद कायम किया जा रहा है। जन भावनाओं के अनुरुप प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है। सबका साथ और सबका विकास के ध्येय से विकासपरक योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है।