Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Mar 2022 1:40 pm IST


26 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति


संभागीय परिवहन विभाग हल्द्वानी की ओर से चंपावत जिले में तीन दिवसीय चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें 158 वाहनों का चालान करने के साथ ही 9 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई। चेकिंग की टीम ने यातायाता नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 26 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए जाने की संस्तुति की है।संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) नंदकिशोर ने बताया कि चंपावत जिले में हादसों पर अंकुश लगाने के मकसद से तीन दिवसीय वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया। कुल 479 वाहनों की जांच की गई। इसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने में 53 यात्री वाहन, एक ट्रैक्टर ट्राली, 58 मालवाहक वाहन, 38 दो पहिया वाहन एवं छह अन्य वाहनों का चालान करने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि 20 वाहन ऐसे पाए गए जो कि बिना परमिट के और 25 वाहन बिना परमिट के चलते पाए गए। एक यात्री वाहन की यांत्रिक स्थिति खराब पाए जाने पर उसे तत्काल सीज कर उसकी फिटनेस निरस्त कर दी गई। आरटीओ ने बताया कि 31 दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के पाए गए। विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने पर 26 ड्राइवरों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की गई है। उन्होंने बताया कि 38 वाहन ऐसे पकड़े गए जिन्होंने टैक्स जमा नहीं किया गया था।