Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 25 Jul 2021 1:35 pm IST


Uttarakhand में गर्म पानी के स्रोत से उत्पन्न होगी बिजली, लगेगा देश का पहला बायनरी पावर प्लांट


देश के हिमालयी क्षेत्रों में मौजूद गरम पानी के स्रोत हमेशा से ही लोगों के लिए आश्चर्य का केंद्र रहा है। क्योंकि दूरदराज से भी लोग इस स्रोत को देखने के लिए हिमालय की ओर रुख करते हैं। हालांकि, अभी तक इन गरम पानी के स्रोतों का कोई खास उपयोग नहीं था। लेकिन अब गरम पानी के स्रोतों का इस्तेमाल बिजली बनाने में किया जाएगा। जी हां, वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के वैज्ञानिक पिछले लंबे समय से जियोथर्मल स्प्रिंग्स पर काम कर रहा है जिसमें उन्हें सफलता हाथ लगी है। लिहाजा तपोवन में मौजूद जियोथर्मल स्प्रिंग पर बायनरी पावर प्लांट लगाए जाने का डीपीआर तैयार किया जा रहा है।