Read in App


• Sat, 3 Aug 2024 10:34 am IST


उत्तराखंड में आज भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, येलो अलर्ट जारी


देहरादून: उत्तराखंड में शनिवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में बारिश होने की आशंका जताई है. उधर पिछले दिनों तेज बारिश के कारण कई जिलों में नुकसान हुआ है, जबकि केदारनाथ के रास्ते में फंसे लोगों को भी निकालने का काम जारी है.प्रदेश में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश शनिवार को भी जारी रहेगी. राज्य के कई जिलों में आने वाले 24 घंटे के दौरान भी बारिश के इसी तरह जारी रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग मान रहा है कि राज्य की अधिकतर जिले बारिश से प्रभावित रहेंगे. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है.प्रदेश में आने वाले 24 घंटे के दौरान गढ़वाल मंडल में चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग जिलों में कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है. इसी तरह कुमाऊं मंडल में चंपावत बागेश्वर और नैनीताल जिले में भी तेज बारिश के आसार हैं.