Read in App


• Tue, 2 Apr 2024 4:52 pm IST


जत्थे में शामिल मां-बेटी को वाहन ने मारी टक्कर, बच्ची की मौत


टनकपुर (चंपावत)। मां पूर्णागिरि मेले में ठुलीगाड़ के पास एक वाहन ने पैदल जत्थे के साथ जा रही मां-बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में शाहजहांपुर (यूपी) निवासी दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी मां घायल हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस के अनुसार यूपी के शाहजहांपुर के जलालाबाद और मिर्जापुर क्षेत्र से श्रद्धालुओं का जत्था रविवार रात करीब नौ बजे पूर्णागिरि मार्ग पर ठुलीगाड़ पार्किंग के पास पैदल आगे बढ़ रहा था। इसमें थाना मिर्जापुर, ग्राम याकूतपुर निवासी गोरेलाल उसकी पत्नी सदावती देवी, दो वर्ष की बेटी काव्या, गोरेलाल का साला शाहजहांपुर के निगोही निवासी सुरेश सहित अन्य लोग भी थे। काव्या अपनी मां की गोद में थी।रिश्तेदार सुरेश ने बताया कि सामने से आ रहे एक वाहन ने मां-बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में काव्या की मौत हो गई जबकि सदावती देवी घायल हो गईं। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। आननफानन मां-बेटी को उप जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गोरेलाल ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी प्राची गांव में ही है जबकि वह छोटी बेटी को लेकर ही यहां आए थे। एसएसआई बीएस बिष्ट ने बताया कि तहरीर मिल गई है आगे की कार्रवाई की जा रही है।