Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Sep 2023 4:24 pm IST

खेल

अश्विन को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान - "World Cup का हिस्सा हो सकते हैं अगर...."


नई दिल्ली : आईसीसी विश्व कप 2023 में कुछ वक्त ही बाकी बचा है. सभी की निगाहें इस विश्व कप पर लगी हैं. भारतीय टीम ने अभी-अभी एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया है. एशिया कप की ट्राफी जीतने के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा है. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सितंबर से शुरु होने वाले विश्व कप 2023 के लिए रविचंद्र अश्विन और चोटिल खिलाड़ियों के बारे में बात की. भारतीय कप्तान को उम्मीद है कि विश्व कप शुरू होने से पहले टीम के सभी खिलाड़ी फिट और स्वस्थ हो जाएंगे.अश्विन के लिए रोहित शर्मा ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन का खेलना यह देखने का मौका देगा कि वह एकदिवसीय क्रिकेट के लिए गेंदबाजी में अभी कहां है. रोहित ने कहा कि बावजूद इसके कि एशिया कप के फाइनल के लिए उन्हें अक्षर पटेल की जगह नहीं बुलाया गया है, अश्विन अभी भी भारतीय विश्व कप की टीम का हिस्सा बनने की दौड़ में हैं. अक्षर पटेल की चोट के चलते वाशिंगटन सुंदर खेलने के लिए उपलब्ध थे, इसलिए उनको बुला लिया गया था. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि वह चीन के हांगजू में एशियाई खेलों के लिए तैयार थे.