Read in App


• Tue, 27 Feb 2024 4:43 pm IST


रात में जगमग रहेंगे नगर के प्रमुख 15 स्थल


टनकपुर(चंपावत)। मां पूर्णागिरि धाम के प्रमुख पड़ाव टनकपुर नगर के प्रमुख स्थल हाईमास्ट लाइट से रोशन होंगे। इससे मां पूर्णागिरि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों को भी सुविधा मिलेगी। पालिका की ओर से एक पखवाड़े में यह सौगात मिलने की बात कही गई है। पालिका ने चिह्नित स्थलों पर हाईमास्ट लगाने के लिए गड्ढे खोदाई का काम शुरू कर दिया है।बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिले को प्रदेश का पहला आदर्श जिला बनाने की कवायद चल रही है। पालिका ईओ भूपेंद्र प्रसाद जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य वित्त से नगर क्षेत्र में बेहतर रोशनी के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके तहत नेहरु पार्क, गांधी मैदान, पीलीभीत चुंगी, पिथौरागढ़ चुंगी, ककराली गेट के पास, पीलीभीत रोड पंचायत घर के पास, रोडवेज बस स्टेशन, एफसीआई रोड के पास, स्पोर्ट्स स्टेडियम, टीआरसी के पास आदि 15 स्थल चिह्नित कर हाईमास्ट लाइट के पोल लगाने के लिए खोदाई शुरू कर दी गई है।