Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Oct 2022 8:30 am IST


हरिद्वार पंचायत चुनाव में बिहार जैसे हुई बूथ कैप्चरिंग...पूर्व सीएम हरीश रावत का भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार


पूर्व सीएम हरीश रावत ने हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि इस बार चुनाव में बिहार की बूथ कैप्चरिंग जैसे हालात दिखे। लोकतंत्र की हत्या की गई। प्रशासन ने जीते हुए प्रत्याशियों को हारा हुआ दिखाया। इसका विरोध करने वाले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों पर मुकदमे ठोक दिए गए। इसके विरोध में वे हरिद्वार में पदयात्रा निकालेंगे।


हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे मां भगवती के जागरण में गए थे। वहां कांग्रेसजनों की व्यथा सुनी। बताया गया कि जिस तरीके का अत्याचार पहले हम सुनते थे कि बिहार में बूथ कैप्चर होते हैं, वही अब यहां सत्ता द्वारा ग्राम पंचायतें, क्षेत्र पंचायतें और जिला पंचायत कैप्चर की जा रही हैं।तय किया है कि जिन स्थानों में लोगों ने इस अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई है, उन स्थानों पर एकांकी पदयात्रा निकाली जाएगी। उस पदयात्रा में उनके साथ केवल नौ लोग रहेंगे और एक गाड़ी रहेगी।  पदयात्रा कर लोकतंत्र की आवाज को हरिद्वार में समाप्त नहीं होने दिया जाएगा। हेड़ी गांव से चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सराय तक यात्रा निकलेगी।