Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Oct 2024 4:29 pm IST


आज से एनएच पर सुबह सात से टनकपुर की तरफ दौड़ेंगे वाहन


चंपावत: ऑलवेदर सड़क पर चंपावत से टनकपुर की तरफ 11 अक्तूबर से सुबह सात बजे से आवाजाही करेंगे। डीएम नवनीत पांडे ने बताया कि चंपावत-टनकपुर के मध्य स्वाला किमी 106-300 में सड़क, पहाड़ी सुधारीकरण का कार्य लगातार जारी है। बताया कि दशहरा और दीपावली, त्योहार के मद्देनजर 11 से 14 अक्तूबर तक चंपावत से टनकपुर की ओर जाने वाले छोटे वाहनों के लिए आवागमन सुबह सात से शाम 5:30 बजे तक किया गया है। चंपावत से टनकपुर जाने वाले बड़े वाहन चंपावत बनलेख फॉरेस्ट चेकपोस्ट से पूर्व निर्धारित समयानुसार सुबह नौ से शाम पांच बजे तक छोड़े जाएंगे। जबकि टनकपुर से चंपावत की ओर जाने वाले छोटे वाहनों को ककराली गेट से सुबह छह से शाम पांच बजे के मध्य छोड़ा जाएगा। ककराली गेट से चंपावत को आने वाले बड़े वाहन सुबह आठ से शाम चार बजे चंपावत के मध्यम छोड़े जाएंगे। वाहन भार क्षमता 16.20 से अधिक नहीं होनी चाहिए।