Read in App


• Fri, 21 May 2021 4:50 pm IST


पर्वतीय क्षेत्रों में कोविड से लड़ने के लिए पीएचसी-सीएचसी में लगेंगे ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर


नैनीताल-शहरी क्षेत्रों के मुकाबले पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना से लडऩा स्वास्थ्य विभाग और वहां रहने वाले लोगों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगा। अस्पतालों की कमी, सड़कें न होने की वजह से समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं न पहुंच पाना जैसी कई समस्याओं से रूबरू होना पड़ता है। नैनीताल जिले में ऐसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने कुछ योजनाएं तैयार की हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर लगाए जाएंगे।