Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Mar 2022 11:49 am IST


सुविधाओं की कमी से रेफर सेंटर बने हैं स्वास्थ्य केंद्र


टिहरी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत किसी से छिपी नहीं है। दूर दराज के इलाकों में समय पर उपचार न मिलने पर हर साल कई मरीज जान गंवा देते हैं। थौलधार ब्लाक के कंडीसौड़ बाजार में आयोजित दैनिक जागरण के चौपाल कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वास्थ्य सेवाओं में आ रही चुनौती और उसके समाधान पर अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने जिले में स्वास्थ्य केंद्रों के रेफर सेंटर तक सीमित रहने पर चिता जताई। वक्ताओं का कहना था कि किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर सुविधाएं नहीं है। मरीजों की पैथालाजी जांच भी जिला अस्पताल में ही करवानी पड़ती है। जबकि ब्लाक स्तर पर सभी तरह की जांच की सुविधा होनी चाहिए। पहाड़ों में दूर दराज के केंद्रों में विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति होनी चाहिए। इन दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर सुविधाओं वाली एंबुलेंस भी हर वक्त तैनात रहनी चाहिए। चौपाल में भगवान सिंह राणा, कैलाश चंद्र भट्ट, वेदप्रकाश डिमरी, राय सिंह राणा, राजेंद्र भंडारी, रविद्र पुरसोड़ा ने अपने विचार रखे।