Read in App


• Fri, 19 Mar 2021 2:13 pm IST


जिले की तहसीलों में अब ई ऑफिस प्रणाली से होंगे कार्य


बागेश्वर-जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में ई-आफिस का शुभारंभ किया। इसी के साथ जिले की सभी तहसीलों में ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ हो गया है। तहसीलों में अब ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से कार्य होंगे। तहसील संबंधी कार्यों के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। फाइलों की जानकारी भी ऑनलाइन प्राप्त होगी। ई-ऑफिस को स्वान नेटवर्क से जोड़ा गया है।