Read in App


• Wed, 24 Jul 2024 10:39 am IST


कावड़ मेला : भक्ति की आड़ में श्रद्धालु नहीं मचा पाएंगे उत्पात, डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश


देहरादून: उत्तराखंड में चल रहे कावड़ मेले में रोजाना लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, लेकिन उनमें से कुछ श्रद्धालु उत्पात मचाकर यात्रा में विघ्न डालने का काम कर रहे हैं. आज भी हरिद्वार जिले के मंगलौर में कुछ कावड़ियों ने ई-रिक्शा में तोड़फोड़ की. इस तरह की तमाम घटनाओं का उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार संज्ञान लिया और इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को दिशा-निर्देश जारी किए गए.

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि कोई भी शिव भक्त अगर इस तरह का उत्पातन मचाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि उत्तराखंड शांति प्रिय प्रदेश है. यदि आस्था के नाम पर कुछ लोग यहां उत्पात मचाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.वहीं, हरिद्वार एसएसपी ने भी सभी शिव भक्तों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही उन्होंने अपील की है कि यदि किसी कांवड़िएं के साथ कोई घटना होती है तो तत्काल प्रभाव से पुलिस को सूचित करें. पुलिस उस पर तत्काल एक्शन लेगी, लेकिन कोई शिव भक्त के रूप में कानून हाथ में लेता है तो उनके वीडियो के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.