Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Mar 2022 11:28 am IST


बिना लाइसेंस खाद्य पदार्थ बेचने पर आठ दुकानदारों को नोटिस


खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने रविवार को चंबा, खाड़ी, आगखाला और नरेंद्रनगर बाजार में चेकिंग अभियान चलाया। छह दुकानदारों के पास खाद्य पदार्थ बेचने का लाइसेंस न मिलने पर उन्हें नोटिस थमाया गया। 10 खाद्य पदार्थों के सैंपल भरकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए। जबकि दो मिठाई की दुकानों में गंदगी पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।जिला अभिहित अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि बाहर से जिले में खाद्य पदार्थ लेकर आ रहे वाहनों की चेकिंग के लिए ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर अभियान चलाया गया। बाहरी क्षेत्रों से बेकरी, दुग्ध पदार्थों की सप्लाई करने आने वाले आठ वाहनों की चेकिंग की गई। 35 दुकानों का निरीक्षण कर तेल, दूध और मिठाई के 2-2, मसाला, सूजी, पनीर और चना दाल के एक-एक सैंपल भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि छह दुकानदारों के पास लाइसेंस नहीं मिले, जबकि दो दुकानों में गंदगी पाई गई। मौके पर ही नोटिस जारी कर सभी को एक सप्ताह में जवाब देने का समय दिया है। टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा भी शामिल रहीं।