Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Apr 2022 5:50 pm IST


गुप्तकाशी का जाख मेला हुआ संपन्न


रुद्रप्रयाग ( गुप्तकाशी ): केदारघाटी के अंतर्गत गुप्तकाशी जाखधार में लगने वाला दो दिवसीय जाख मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया है। नवनियुक्त जाखराजा के पश्वा ने दहकते अंगारों में नृत्य कर भक्तों को अपना आशीष दिया। जाखमेले में यह दृश्य देखकर हजारों भक्तों की आंखें नम हो गई। अंत में भक्तजन इसी राख को प्रसाद के रूप में अपने घरों को ले गए। जाख मेला समिति के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जाख मेला क्षेत्र के कोठेडा, नारायणकोटी व देवशाल समेत केदारघाटी के हजारों लोगों की आस्था से जुड़ा है। गत गुरुवार रात्रि को जाखधार में कोठेडा व नारायणकोटी के भक्तों की ओर से एकत्रित की गई लगभग 60 क्िवटल लकड़ियों से अग्निकुंड सजाया गया। जिसके बाद रात्रि को मंदिर के मुख्य पुजारी ने क्षेत्र की चारों दिशाओं की पूजा अर्चना कर अग्निकुंड में अग्नि प्रज्वलित की।