Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 8 Nov 2021 5:12 pm IST


अल्मोड़ा हाईवे पर 10 किमी के जाम में फंसे यात्री


भवाली/गरमपानी (नैनीताल)। सप्ताह के अंत (वीकेंड) के चलते रविवार को भवाली में घंटों जाम लगा रहा। करीब दस किमी तक भीमताल रोड, नैनीताल रोड, रानीखेत रोड पर सुबह से शाम तक वाहन रेंगते रहे। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कपिल ने बताया कि वीकेंड के चलते भारी संख्या में पर्यटक पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं। रविवार को पर्यटकों और दीपावली में घर आए लोगों के वापस जाने से जाम लग गया। साथ ही सड़कों में जगह जगह मलबा होने से भी स्थिति विकट हो गई। इधर, भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में रविवार दोपहर वाहनों के बढ़ते दबाव के चलते कैंची धाम से खैरना तक 10 किमी लंबा जाम लगा रहा। इसके चलते पांच घंटे तक यात्रियों और सैलानियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इससे अल्मोड़ा, रानीखेत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, डीडीहाट, हल्द्वानी, देहरादून, दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ, बरेली, नैनीताल, भीमताल, भवाली, खैरना, गरमपानी, बेतालघाट से आने और जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं जाम में फंसे लोग पैदल ही गरमपानी पहुंच गए। वहीं कई सैलानियों की ट्रेनें और बसें छूट गईं।