Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 12:18 pm IST


फिर तेज हुई कोरोना की रफ्तार, एक दिन में 189 मामले


उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है आंकड़ो की बात करें तो बीते 24 घंटो में पूरे प्रदेश में कोरोना के 189 नए मामले सामने आए है। उत्तराखंड में कोरोना के 189 नए केस मिले. जिनमें देहरादून में सबसे ज्यादा 113 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. दूसरे नंबर पर नैनीताल जिला है, जहां कोरोना के 40 नए मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केस बढ़कर 750 पहुंच गई है. बीती रोज दो लोगों ने जान गंवाई. हालांकि, 100 मरीजों ने कोरोना का मात भी दी है. प्रदेश में इस साल कोरोना के अभीतक 95,164 मरीज सामने आए है, जिसमें से 90,752 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, इस साल 286 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.