Read in App


• Thu, 14 Mar 2024 10:40 am IST


श्रीनगर में गुलदार की चहलकदमी CCTV कैमरे में कैद


श्रीनगर: क्षेत्र में गुलदारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल रात 2 बजे एक बार फिर श्रीकोट स्थित एक आवास के पास गुलदार दिखाई दिया. गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसी बीच स्थानीय लोगों में वन विभाग के खिलाफ रोष दिखाई दिया. लोगों का कहना था कि कई बार शिकायत करने के बाद भी वन विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. स्थानीय निवासी बृजेश भट्ट ने बताया कि उनके श्रीकोट स्थित आवास के पास रोज गुलदार दिखाई दे रहा है. जिसकी लिखित और मौखिक शिकायत वन विभाग को कई बार दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि जब इलाकें में कोई बड़ी घटना घटित होगी, तभी वन विभाग कार्रवाई करेगा. बार-बार गुलदार दिखाई देने के बाद भी उक्त जगह पर पिंजरे नहीं लगाए गए हैं. वहीं, नागदेव रेंज के रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि श्रीकोट में गुलदार दिखाई देने की सूचना मिली थी. इस संबंध में उच्च अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत करवाया गया है. उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद उक्त जगह पर पिंजरे लगाकर गुलदार को पकड़ लिया जाएगा.