Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 19 Jan 2022 5:04 pm IST


संस्कृत विवि में छात्रों को 16 साल बाद मिला छात्रावास


उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना के करीब 16 साल बाद छात्रों को दो नए छात्रावास मिल पाए हैं। लेकिन अब छात्रों के लिए एक पूर्ण प्ले ग्राउंड की जरूरत है। इस समय विश्वविद्यालय में नाममात्र का ही प्ले ग्राउंड बना हुआ है। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना 2005 में की गई थी, जिसके बाद विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए 2021 में दो छात्रावास बनाकर तैयार किए गए। एक छात्रावास शोध छात्रों के लिए तैयार किया गया है, जबकि दूसरा छात्रावास बीए और एमए के छात्रों के लिए बनाया गया है। इनमें 26 छात्र रह सकते हैं। शोध छात्रों के लिए बनाए गए छात्रावास की क्षमता करीब 40 छात्रों की है। विवि के छात्रों को छात्रावास तो मिल गए हैं, लेकिन अभी भी विश्वविद्यालय को एक अच्छे और पूर्ण प्ले ग्राउंड की जरूरत है। जहां पर छात्र नियमित अभ्यास कर अपनी खेल प्रतिभाओं को निखार सकें। विश्वविद्यालय में एक नाममात्र का ही प्ले ग्राउंड बनाया गया है। इसमें वॉलीबॉल, फुटबॉल के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। दौड़ने के लिए ट्रेक तक नहीं बनाए गए हैं। कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने बताया कि विश्वविद्यालय के प्ले ग्राउंड में छात्रों के लिए खेल से जुड़ी सुविधाओं में और इजाफा किया जाएगा।