Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Apr 2023 7:00 pm IST

नेशनल

WHO ने कहा भारतीय कफ सिरप में है आइलैंड्स और माइक्रोनेशिया, जा सकती है लोगों की जान...


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में बनी एक और कफ सिरप की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हुए हैं। बीती देर शाम विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मेडिकल अलर्ट जारी किया है। 

WHO ने मेडिकल बुलेटिन में भारत में निर्मित एक कफ सिरप को दूषित बताया है। कहा कि, भारतीय कंपनी का कफ सिरप मार्शल आइलैंड्स और माइक्रोनेशिया में दूषित पाया गया है। हालांकि कफ सिरप से किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। लेकिन, डब्ल्यूएचओ का मानना है कि इसमें गुइफेनेसिन सिरप टीजी सिरप के साथ, डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा पाई गई है। 

दरअसल, इसके सेवन से इंसानों की जान को खतरा हो सकता है। इन रसायनों की पहचान ऑस्ट्रेलिया के नियामक ने की थी। बहरहाल, डब्ल्यूएचओ के इस अलर्ट पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से प्रतिक्रिया नहीं मिली है। सूत्रों का कहना है कि डब्ल्यूएचओ का ईमेल मिलने के बाद हरियाणा और पंजाब सरकार से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने की सिफारिश की गई थी।