ट्रेनो की चाक चौबंद व्यवस्था बताने वाले रेलवे विभाग की नींद इन दिनों चूहों ने उड़ाई है। देश की वीवीआइपी ट्रेनों में शुमार लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में चूहों का कब्जा है।
दरअसल इन चूहों ने शनिवार की देर रात इस ट्रेन में सफर करने वालों की सीटों पर उधम मचाना शुरू कर दिया तो पूरी ट्रेन में हंगामा मच गया। रेल मंत्रालय से लेकर लखनऊ और मुरादाबाद मंडल में अफरा तफरी मच गईं। ट्रेन को बीच सफर में रोककर चूहों को पकड़ा गया। तब ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
ट्रेन में मौजूद कोच अटेंडेंट का कहना है कि ट्रेन स्टेशन पर लगने के बाद वाशिंग लाइन एरिया पर जाती है और वहां पर उसकी साफ सफाई होती है। ट्रेन को शाहजहांपुर में रोककर कोच से चूहों को न सिर्फ पकड़ा गया गया बल्कि कोच के अंदर स्प्रे भी किया गया। ताकि चूहे दोबारा न आ सकें।