प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 मई 2022 को पेट्रोलियम पदार्थों पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को कम कर दिया गया है। जिसके बाद एक तरफ जहां लोगों को फायदा हो रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि इस फैसले से सेंट्रल एक्साइज को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
बता दें, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीएम के इस फैसले को स्वीकार करते हुए इस बात को भी कहा है कि इसकी वजह से सेंट्रल एक्साइज का 570 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि इस फैसले से में जनका हित है और इसलिए मैं इसका स्वागत करता हूं। साथ ही ये भी कहा कि पेट्रोल-डीज़ल पर जो 4% सेस लगता है उसे हटा देना चाहिए और जितना सेंट्रल एक्साइज UPA सरकार में था उतना ही फिर से कर दिया जाए।