Read in App


• Mon, 7 Oct 2024 4:00 pm IST


CM Dhami ने किया आम्रपाली विश्वविद्यालय के अभिनन्दन समारोह में प्रतिभाग, छात्र-छात्राओं को किया संबोधित


नैनीताल : एक दिवसीय नैनीताल दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हल्द्वानी स्थित आम्रपाली विश्वविद्यालय में आयोजित अभिनन्दन समारोह-2024 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा कि युवाओं के हर कार्यक्रम में जोश एवं उत्साह होता है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं  को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे देश की युवा शक्ति ज्ञान ऊर्जा उत्साह से भरी हुई है। हमारे युवा शिक्षा, तकनीक, कला, खेल हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। युवा शक्ति अपने सपनों को साकार करने के साथ ही समाज में भी सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपना योगदान दे रही है। हल्द्वानी क्षेत्र में आम्रपाली विश्वविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े कार्य किए हैं। आम्रपाली से पढ़कर आज युवा हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। 

सीएम धामी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण विश्व भारत के ज्ञान और शक्ति से परिचित हो रहा है। बीते 10 सालों में भारत की पहचान और शक्ति पूरे विश्व में बढ़ी है। युवाओं के अंदर अपार शक्ति होती है। उन्होंने कहा स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि मनुष्य अनंत शक्ति और ऊर्जा का भंडार है। व्यक्ति को केवल अपनी शक्ति ऊर्जा को पहचानने की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं से सकारात्मक सोच के साथ सही दिशा में चलने का आग्रह किया। सभी युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में जाकर समाज को नई दिशा देने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को श्रेष्ठ बनाने का कार्य हो रहा है। उन्हीं के नेतृत्व में राज्य सरकार भी निरंतर राज्य को आगे बढ़ा रही है। अल्मोड़ा, चंपावत, देहरादून में साइंस सेंटर, हल्द्वानी में एस्ट्रो पार्क एवं खेल विश्व विद्यालय के निर्माण सहित कई ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। राज्य सरकार युवाओं के बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए सख्त नकल विरोधी कानून लेकर आई है। 2022 पीसीएस फाइनल रिजल्ट एवं 2024 प्रारंभिक रिजल्ट घोषित हो चुका है। उत्तराखंड में अनेकों क्षेत्र के युवाओं का सरकारी नौकरियां में चयन हुआ है।