Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Oct 2021 1:00 pm IST


सिद्धपीठ में प्रीतम और लोकगायिका रीना की भजन प्रस्तुति


नरेन्द्रनगर में आयोजित सिद्धपीठ कुंजापुरी विकास मेले में गुरुवार की संध्या जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण तथा लोकगायिका रीता ध्यानी के नाम रही। दोनों गायकों ने मां दुर्गा की वंदना और अर्चना कार्यक्रम की शुरुआत की। मेले की सांस्कृतिक संध्या पर नरेन्द्रनगर सहित आस-पास क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इसके साथ दोनों गायकों ने दुर्गा भावनी-नारायणी, शिवजी कैलाश रदन, नृसिंह जागर, मोहना तेरी मुरुली बाजी, बांद अमरावती, गजमाला आदि गाने गा कर दर्शकों झूमने पर मजबूर कर दिया। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा थौल-मेले पहाड़ की संस्कृति है, इसे भविष्य के लिये बचाऐ रखना हम सबका कर्तव्य और दायित्व है, कहा उभरते हुये कलाकारों को भी मंच मिलना चाहिए तभी उनकी प्रतिभा आगे आयेगी। मौके पर नगरपालिकाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, राजेंद्र भंडारी, अयोध्या प्रसाद उनियाल, रमेश असवाल, महेश गुसाई, अरविंद नेगी, सूरज जोशी, जयप्रकाश,एकता,प्राची, रेनू, राय सिंह रावत, सीमा आदि मौजूद थे।