Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 Aug 2022 10:25 pm IST

राजनीति

गुपकार गठबंधन में टूट! जम्मू कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी नेशनल कांफ्रेंस


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले बड़ा परिवर्तन होता नजर आ रहा है। चुनाव से पहले ही गुपकार गठबंधन में फूट पड़ती नजर आ रही है। फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बुधवार को बड़ी घोषणा की। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में जब भी चुनाव होंगे वह सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, न की गठबंधन के साथ मैदान में उतरेगी। नेशनल कॉन्फ्रेंस के इस संकेत के बाद राजनीतिक गलियारों में जम्मू-कश्मीर में गुपकार गठबंधन टूटने की चर्चा भी तेज हो गई है। जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनावों से पहले पार्टी की कश्मीर प्रांतीय समिति ने सर्वसम्मित से एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें यह संकल्प लिया गया है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस को सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए।