Read in App


• Mon, 12 Jul 2021 10:01 pm IST


पूर्व कर्मचारी ने फर्जी दस्तावेज के जरिए बेची डीटीसी की जमीन


दून की चाय कंपनी डीटीसी इंडिया लिमिटेड की जमीन फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने का मामला सामने आया है। कंपनी के निदेशक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है। कंपनी की तरफ से कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने भूमि पर किसी भी तरह का निर्माण करने पर रोक लगा दी है। निदेशक डीके सिंह ने बताया कि कंपनी का एक पूर्व कर्मचारी को कंपनी ने क्वार्टर भी दिया था। सेवानिवृत्त होने के बाद उसने क्वार्टर खाली नहीं किया। कंपनी की तरफ से क्वार्टर खाली करने के लिए नोटिस दिया गया। आरोप है कि इसी दौरान उसने कुछ व्यक्तियों के साथ मिलकर जिस जमीन पर स्टाफ क्वार्टर बने हुए हैंए उसे और उसके आसपास की जमीन को फर्जी दस्तावेज तैयार कर 70 लाख रुपये में बेच दिया। वर्तमान में इस जमीन का बाजार मूल्य लगभग तीन करोड़ रुपये है।