Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 Aug 2022 11:47 am IST


उत्तराखंड में बिजली उत्पादन के लिए इन परियोजनाओं पर होगा काम


उत्तराखंड में ऊर्जा उत्पादन को लेकर एक खास प्लान पर काम किया जा रहा है, इसके तहत 3 तरह से जिसमें केंद्र में फंसी योजनाओं को अनुमति दिलवाने, नई परियोजनाओं को शुरू करने और महंगी परियोजना को ज्वॉइंट वेंचर में शुरू करने पर काम किया जा रहा है. ऊर्जा निगम की यह रणनीति सफल होती है तो आने वाले सालों में उत्पादन को लेकर राज्य को बड़ा फायदा हो सकता है. प्रदेश में ऊर्जा संकट किसी से छिपा नहीं है, स्थिति यह है कि राज्य अपनी डिमांड की बिजली भी उत्पादन नहीं कर पा रहा था. बड़ी बात यह है कि राज्य में कई परियोजनाओं पर काम करने के प्रयास तो किए जा रहे हैं, लेकिन किसी न किसी औपचारिकता के चलते यह परियोजनाएं शुरू नहीं हो पा रही है. इसके लिए जल शक्ति मंत्रालय के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अनुरोध किया जा रहा है. परियोजना में हर योजना पर अलग-अलग काम करने का फैसला लिया गया है.