Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Jan 2023 11:49 am IST


इस बार भी नहीं होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा !


कोरोना महामारी के कारण तीन साल से बंद पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा के इस बार भी शुरू होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. कुमाऊं मंडल विकास निगम प्रबंधन भी स्वीकार कर रहा है कि इस बार भी यात्रा मुश्किल है. विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित कैलाश मानसरोवर यात्रा कोरोना महामारी के कारण 2020 से बंद है. ऐसे में इस साल भी यात्रा की कोई संभावना नहीं है. बताया जा रहा है कि चीन में फैले कोरोना के चलते यात्रा इस बार भी नहीं कराई जाएगी गौर हो कि कुमाऊं मंडल विकास निगम प्रबंधन भी अब स्वीकार कर चुका है कि इस बार भी यात्रा मुश्किल है. ऐसे में KMVN को सालाना करीब चार करोड़ का नुकसान हो रहा है. वहीं कैलाश मानसरोवर यात्रा से जुड़े पर्यटन कारोबारी भी अपनी आजीविका को लेकर चिंतित है. उत्तराखंड में कैलाश मानसरोवर यात्रा को कराने वाली सरकारी नोडल एजेंसी कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के प्रबंधक एपी बाजपेयी ने बताया कि हर वर्ष यात्रा के लिए दिसंबर व जनवरी माह में रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाते हैं.