चंपावत-कोविड से लड़ाई में सबसे कारगर हथियार माने जा रहे कोविड टीका लगाने में चंपावत जिला शानदार प्रदर्शन कर रहा है। जिले में अब तक कुल 59711 लोगों को टीके लग चुके हैं। सबसे खास बात यह है कि सल्ली, अमोड़ी, गुमदेश, लधिया घाटी सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं।
वहीं सोमवार से 18 साल से 44 साल उम्र के लोगों का टीकाकरण भी शुरू होगा। सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने बताया कि टीकाकरण के लिए पोर्टल में पंजीकरण जरूरी है। टीकाकरण 30 केंद्रों में शुरू होगा। इसके लिए जिले में टीके की 21500 डोज हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रविवार को चंपावत में दो नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए।