भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों को मात देने के लिए रणनीति बना ली है। बीजेपी लोकसभा स्तर के सम्मेलनों की शुरुआत मंगलवार को टिहरी लोकसभा क्षेत्र के सम्मेलन से हो चुकी है। इसके बाद 13 सितंबर को नैनीताल, 14 को अल्मोड़ा, 26 सितंबर को हरिद्वार, जबकि 28 सितंबर को पौड़ी लोकसभा का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।इन सम्मेलनों में लोकसभा सीटों के सभी पदाधिकारियों के साथ ही क्षेत्र के तहत आने वाले सभी विधायक, जिलाध्यक्ष और महामंत्री, मंडल के जिलाध्यक्ष और महामंत्री भी शिरकत करेंगे। सम्मेलन के दौरान लोकसभा चुनावों की तैयारियों और पार्टी की अभूतपूर्व जीत सुनिश्चित करने पर चर्चा होगी।