Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 6 Oct 2022 5:39 pm IST


और अपनी हरकतों ने बाज नहीं आ रहा बॉबी कटारिया .....


एक बार फिर यूट्यूबर बॉबी कटारिया  देहरादून पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया. दरअसल देहरादून कोर्टसे दूसरी बार B वारंट निकलने के बावजूद 25 हजार का इनामी वांटेड बॉबी 6 अक्टूबर को भी देहरादून कोर्ट में पेश नहीं हुआ.दिल्ली कोर्ट से फरार हुआ बॉबी कटारिया: इधर दून पुलिस दूसरी बार B वारंट के तहत दिल्ली पुलिस द्वारा बॉबी कटारिया को देहरादून कोर्ट लाने का इंतजार करती रही और उधर बॉबी पहले ही दिल्ली कोर्ट से जमानत लेकर फरार हो गया. ऐसे में अब देहरादून पुलिस बॉबी के खिलाफ धारा 83 की तहत कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित करने की तैयारी में जुट गई है. जबकि धारा 82 के तहत पुलिस पहले ही बॉबी कटारिया के गुरुग्राम आवास में कुर्की नोटिस चस्पा कर चुकी है.