बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं को गंभीरता से न लेने पर अफसरों को फटकार लगाई। उन्होंने जल्द विकास कार्यों के आगणन बनाकर प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए।
शनिवार को बाल विकास मंत्री ने विधानसभा सोमेश्वर के लिए की गई मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के तहत हुई घोषणाओं के संबंध में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि वे अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाते हुए जल्द कार्य पूर्ण करें। जिन मोटर मार्गों का सर्वे नहीं किया गया है, उसे पूर्ण करें। वन भूमि वाले प्रस्तावों पर वनाधिकारी से स्वयं वार्ता कर निस्तारण करें। विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर उन्हें व संबंधित जनप्रतिनिधि को बताएं।