जिला खनिज फाउंडेशन न्यास प्रबंध समिति की बैठक लेते हुए डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि न्यास के चालू खाते में 30 जून तक आठ करोड़ 12 लाख की धनराशि अंशदान के रूप में जमा हुई है। पूर्व में 66 लाख की देनदारी के बाद अब सात करोड़ 46 लाख की धनराशि खाते में है। 60 फीसदी धनराशि उच्च प्राथमिकता वाले कार्यों पर और शेष धनराशि अन्य कार्यों पर खर्च की जानी है। इस वित्तीय वर्ष में न्यास को 105 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।