Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Mar 2022 6:26 pm IST


अशासकीय विद्यालयों में पदोन्नति कोटा पूरा करने की मांग


देहरादून। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्राइमरी से एलटी और एलटी से प्रवक्ता में पदोन्नति ना होने से शिक्षकों में रोष है। माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजकर प्रमोशन की मांग की है।

संघ के जिलाध्यक्ष अनिल नौटियाल ने बताया कि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में विशेष कर अल्पसंख्यक विद्यालयों में प्राइमरी सवर्ग से एलटी संवर्ग में 25 प्रतिशत कोटे के अन्तर्गत तथा एलटी संवर्ग से प्रवक्ता संवर्ग में 50 प्रतिशत कोटे के अन्तर्गत पदोन्नति नहीं की जा रही है।

ऐसे में इन पदों को सीधी भर्ती के अन्तर्गत रखा जा रहा है, जिससे विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में दोनों संवर्ग में पदोन्नति जल्द की जाए। इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान का लाभ दिए जाने की भी मांग की। साथ ही फरवरी माह के लिए वेतन अनुदान ना मिलने पर भी रोष जताया।