Read in App


• Tue, 11 Jun 2024 1:38 pm IST


यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव पर डंडी-कंडी मजदूरों का हुड़दंग, यात्रियों को हो रही परेशानी


यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव जानकीचट्टी में डंडी-कंडी मजदूरों का सवारियों को बैठाने को लेकर हुड़दंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे श्रद्धालुओं में असुरक्षा का माहौल बना हुआ रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला पंचायत की ओर से व्यवस्थाएं ना होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

स्थानीय निवासी संदीप राणा सहित महावीर पंवार ने बताया कि जानकीचट्टी में जैसे ही श्रद्धालुओं को लेकर मोटर वाहन बस पार्किंग के निकट पहुंचते हैं, तो जिला पंचायत की कुली एजेंसी के सैंकड़ों मजदूर वहां पर यात्रियों के साथ डंडी कंडी में बैठने को लेकर जोर जबरदस्ती करते हैं. स्थिति यह है कि व्यवस्थाओं को संभालने के लिए मौके पर जिला पंचायत और प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी नजर नहीं आता है. महाराष्ट्र से आए प्रवीण कुमार, गुजरात के मोहनदास,सुमेर आदि कहते हैं कि जानकीचट्टी में पहुंचते ही ऐसे माहौल में बच्चों एवं महिलाओं पर भीड़ के कारण भय पैदा होता है.