Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Jan 2022 12:31 pm IST


गंजेपन की समस्या से गिर रहा है आत्मविश्वास ? आज ही ट्राई करें ये हेयर ऑयल


बाल झड़ने की समस्या से महिला ही नहीं पुरुष भी काफी परेशान रहते हैं। सिर में कम बाल होने के कारण गंजेपन की समस्या हो जाती हैं। गंजेपन के कारण  पर्सनैलिटी पर असर पड़ता है।  इसके साथ ही कई लोगों का आत्मविश्वास भी कम हो जाता है। ऐसे में आप चाहे तो घरेलू नुस्खों से आधारित इस हेयर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानिए घर पर कैसे बनाएं ये तेल। 
सामग्री- एक चम्मच कलौंजी
एक चम्मच मेथी
एक चम्मच अरंडी का तेल (Castor Oil)
6-7 चम्मच नारियल का तेल

ऐसे बनाएं हेयर ऑयल-  सबसे पहले कलौंजी और मेथी को ग्राइंडर में डालकर पीस लें। इसके बाद एक छोटी बोतल में मेथी, कलौंजी का पाउडर, अरंडी और नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और ढक्कन लगाकर अच्छी तरह से बंद कर दें। इसके बाद इसे करीब 1 सप्ताह के लिए धूप में रख दें। तय समय के बाद इस तेल को इस्तेमाल कर सकते हैं।  बालों की स्कैल्प में हल्के हाथों से लगाकर करीब आधा से एक घंटा के लिए छोड़ दें। इसके बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। बेस्ट रिजल्ट के लिए सप्ताह में 1-2 बार इसका इस्तेमाल करें।