Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Nov 2022 4:10 pm IST


उत्तराखंड में 'चलो गांव की ओर' योजना की जल्द होगी शुरुआत, गणेश जोशी ने दिये निर्देश


ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक की. इस मौके पर गणेश जोशी ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के बाद अब पुरुषों को गांव में स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है. शीघ्र ही प्रदेश में 'चलो गांव की ओर' योजना की शुरुआत होगी. जिसको लेकर मंत्री जोशी ने विभाग के अधिकारियों को एक खाका तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

मंगलवार को मंत्री गणेश जोशी ने ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत संचालित केन्द्र पोषित योजनाएं जैसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना- एनआरएलएमए, प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना आदि अन्य योजनाएं, राज्य पोषित योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मेरा गांव मेरी सड़क, मुख्यमंत्री सीमान्त क्षेत्र विकास योजना तथा वाह्य सहायतित योजना के बारे में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.