Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Apr 2022 12:59 pm IST


ऐसे कैसे मरीजों को मिलेगा फ्री इलाज


उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के 40 फीसदी सरकारी डॉक्टर मरीजों को बाहर की दवा लिख रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि उक्त दवाएं सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होने के बावजूद मरीजों को बाहर की दवा लिखी जा रही हैं। यह खुलासा स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से कराई गई जांच में हुआ है। ऐसे में मरीजों को कैसे फ्री इलाज मिलेगा, इसपर सवाल भी उठने लगा है। राजधानी के सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे कुछ मरीजों ने बाहर से दवाएं लिखने की शिकायत की थी। इस पर डीजी हेल्थ डॉ.तृप्ति बहुगुणा ने चार माह पूर्व चार छापामार टीमें गठित कर राजधानी के अलग अलग अस्पतालों में भेजी। इस टीम ने अस्पतालों की ओपीडी में इलाज करा रहे मरीजों से पूछताछ कर उनके ओपीडी पर्चों की जांच की। कई मरीजों के पर्चे कब्जे में लिए गए। विभाग की जांच में पता चला कि हर अस्पताल के तीस से चालीस फीसदी डॉक्टरों ने मरीजों को ओपीडी के पर्चे में बाहर की दवाएं लिखी थी। जांच टीम ने स्वास्थ्य महानिदेशालय को इस संदर्भ में अपनी रिपोर्ट दी है।