Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Mar 2023 11:00 am IST


करन माहरा ने बताया लोकतंत्र के प्रति अपराध, कहा- शोर को सुनना स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान


कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखंड विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के विधायकों के निलंबन को अलोकतांत्रिक बताया है. विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी से विधायकों के निलंबन को तत्काल वापस लिए जाने की मांग उठाई है. उन्होंने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अलोकतांत्रिक तरीके से विपक्षी दल के सभी विधायकों के निलंबन की कार्रवाई की निंदा की है.विधायकों के निलंबन से कांग्रेस नाराज: करना माहरा ने कहा कि लोकतंत्र के सभी मानकों और मापदंडों पर कुठाराघात करते हुए और अलोकतांत्रिकता का परिचय देते हुए कांग्रेस पार्टी के उन विधायकों को जो प्रदेश की जनता के हितों की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे, उनको विधानसभा से निलंबित कर दिया गया. यह भाजपा के फासीवादी और तानाशाही चरित्र का प्रमाण है. माहरा ने कहा कि इसे लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला कोई भी दल बर्दाश्त नहीं करेगा.