Read in App


• Mon, 26 Feb 2024 6:04 pm IST


राजधानी देहरादून में प्रतिबंधित मांस के साथ 7 पशु तस्कर गिरफ्तार


पुलिस ने देहरादून जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 7 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से मांस काटने के उपकरण, प्रतिबंधित मांस और नकदी बरामद की गई है. आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.दरअसल, पटेलनगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शिमला बाईपास क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से मांस की ब्रिकी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पटेलनगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. जहां मेहुंवाला क्षेत्र में नया नगर चौक के पास एक मीट की दुकान में अवैध रूप से मांस काट रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के नाम फुरकान अली, वसीम और शाबान हैं. इनके कब्जे से 1 लोहे का चापड़, 1 छुरी, 1 कुल्हाड़ी और 16 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया. फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.