अल्मोड़ा। जिला अस्पताल के चेस्ट फिजिशियन इन दिनों छुट्टी पर गए हुए हैं। चेस्ट फिजिशियन के नहीं होने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, अस्पताल से एक फिजिशियन की तैनाती चार धाम यात्रा के लिए की गई है। पूरे अस्पताल में एक ही फिजिशियन होने से मरीज परेशान हैं। इलाज के लिए उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है।