Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 21 Sep 2022 4:37 pm IST


पेयजल योजना का लाभ न मिलने से ग्रामीण नाराज


बागेश्वर : जनपद के जैंसर के ग्रामीणों ने गांव के लिए बनी पेयजल योजना का लाभ न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात करके योजना की जांच करने व पेयजल सुविधा का लाभ दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बुधवार को जिलाधिकारी रीना जोशी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि गांव के लिए वर्ष 2018 में बौंधाण पेयजल योजना का निर्माण किया था जिसमें जैंसर व बौधाण को पेयजल उपलब्ध कराना था। लेकिन योजना का लाभ ग्रामीणों को कुछ समय बाद ही मिलना बंद हो गया। कहा कि जिस जगह से योजना का स्रोत लिया गया है वहां पर पेयजल गर्मी में कम हो जाता है जबकि उससे लगभग 200 मीटर उपर से हुई थी परंतु इसका निर्माण नीचे से करवा दिया जिससे स्रोत के स्थान पर मलबा आते रहता है तथा पेयजल योजना प्रभावित होती है।