Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 6 Aug 2022 12:00 pm IST


बागेश्वर में फिर बिगड़ी छात्राओं की तबीयत, बार-बार हो रहीं बदहवास


बागेश्वर : उत्तराखंड के रैखाली के बाद मास हिस्टीरिया की परेशानी बागेश्वर के इंटर कॉलेज सनेती में भी शुरू हो गई है। चार दिनों के दौरान आठ छात्राओं की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्राएं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में पढ़ती हैं। छात्राओं का स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण उन्हें स्कूल से जल्दी छुट्टी दी जा रही है। इंटर कॉलेज सनेती में हाईस्कूल और इंटर के परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं। मंगलवार को फार्म भरने के दौरान अचानक एक छात्रा का स्वास्थ्य बिगड़ गया जिसकी देखादेखी अन्य लड़कियां भी बदहवास होने लगी। शुक्रवार को भी एक-एक कर पांच बालिकाएं बदहवासी की हालत में चली गईं। विद्यालय में बालिकाओं का स्वास्थ्य खराब होने के कारण अन्य छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य गोविंद सिंह भौर्याल ने बताया कि छात्राओं का स्वास्थ्य कुछ मिनट के लिए बिगड़ता है और फिर ठीक हो जाता है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी विद्यालय में इस तरह की परेशानी हो चुकी है। छात्राओं में जुलाई, अगस्त के दौरान इस तरह की बीमारी देखी जाती है। कुछ समय तक बदहवास रहने के बाद लड़कियां सामान्य हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगे स्वास्थ्य शिविर में बालिकाओं की जांच कराई गई है।